fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

छुटभैये सपा नेताओं पर रही पुलिस की नजर, बड़े नेता कर गए गदर, अब कार्रवाई की बारी, एसपी ने दिए संकेत

चंदौली। सीएम के चंदौली आगमन के मद्देनजर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा करने वाली पुलिस सपाइयों के मिजाज को भांप नहीं पाई। सरकार का सूचना तंत्र भी पूरी तरह फेल साबित हुआ। नतीजा सीएम जिले में थे और पुलिस सपाइयों पर लाठी चार्ज कर रही थी। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और बड़े नेता चहनिया इकट्ठा हुए और कार्यक्रम स्थल की ओर कूच गए गए। पुलिस छोटे नेताओं पर नजर रखे रही और सपा के बड़े नेता अपना काम कर गए। बहरहाल एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले की जांच कराने और दोषी पुलिसकर्मियों सहित कानून हाथ में लेने वाले सपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

सपाइयों का मिजाज भांपने में फेल रही पुलिस
जब-जब सीएम योगी आदित्यनाथ चंदौली आते हैं सपाई पुरजोर विरोध दर्ज कराते हैं। दो माह पूर्व मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने आए तो दो सपाइयों ने सीएम के काफिले को काला झंडा दिखा दिया। बावजूद पुलिस चौकन्ना नहीं थी। बड़ी संख्या में सपाई चहनिया जुटे और पैदल ही सीएम के कार्यक्रम स्थल के नजदीक पहुंच गए। लेकिन पुलिस उन्हें रोक नहीं सकी। जब लगा कि कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल तक पहुंच जाएंगे तब पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस के साथ हाथापाई हुई सकलडीहा विधायक और सीओ एक दूसरे से गुत्थमगुत्था भी हो गए और अंत में जब लगा कि सबकुछ हाथ से निकल जाएगा पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

एसपी ने दिए कार्रवाई के संकेत
एसपी अंकुर अग्रवाल ने घटना को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने सपाइयों के साथ पुलिस की झड़प मामले की जांच कराने की बात कही है। एसपी का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। पुलिस से चूक हुई है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उन सपा नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई होगी जिन्होंने कानून व्यवस्था का उल्लंघन किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!