fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया से लंका वाराणसी तक रोडवेज बस सेवा शुरू, विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, काफी दिनों से हो रही थी मांग

चंदौली। चकिया से लंका वाराणसी तक रोडवेज बस सेवा शुरू हुई है। विधायक कैलाश आचार्य ने हरी झंडी दिखाकर पहली बस को रवाना किया। चकिया से वाराणसी तक बसों के संचालन से लोगों को सहूलियत होगी। पिछले काफी दिनों से बस संचालन की मांग उठ रही थी।

बस रोडवेज स्टैंड चकिया से टेंगरा मोड़ रामनगर होते हुए लंका वाराणसी तक जाएगी। दरअसल, क्षेत्रवासियों की ओर से पिछले काफी दिनों से बस चलाने की मांग की जा रही थी। परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह व विधायक के प्रयासों से इसे हरी झंडी मिल गई। इसके बाद रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया। पर्याप्त संख्या में रोडवेज बसों का संचालन होने से आमजन को वाराणसी, रामनगर आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, उमाशंकर सिंह, सुशील पांडेय, राजू माली, बादल सोनकर, अवर अभियंता मुरलीधर, विजय विश्वकर्मा, राकेश रोशन आदि रहे।

स्कूल के बरामदा का नवनिर्माण

उच्चतर प्राथमिक विद्यालय चकिया के प्राचीन भवन के जर्जर बरामदे का नवनिर्माण शुरू कराया गया है। विधायक ने भूमिपूजन किया। इसके साथ पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया। इससे बच्चों सहित विद्यालय के स्टाफ में हर्ष का माहौल है। पत्थर से बने स्कूल के प्राचीन भवन का बरामदा जर्जर होकर एक तरफ से गिर गया था। प्रधानाचार्य समेत अभिभावकों की ओर से इसकी जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की जा रही थी। तत्कालीन जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने बरामदे के पुनर्निर्माण के लिए निरीक्षण भी किया था। नगर पंचायत की ओर से बरामदे का नवनिर्माण कराया जा रहा है।

Back to top button