fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : देर रात बूथों पर पहुंचे डीएम और एसपी, देखी मतदान की तैयारी, मतदान कार्मिकों के स्वास्थ्य का जाना हाल

मतदान कार्मिकों व सुरक्षाकर्मियों के स्वास्थ्य व सुविधाओं का जाना हाल गर्मी के मद्देनजर मतदान के दिन अलर्ट मोड में रहेगा स्वास्थ्य विभाग मतदान कार्मिकों के लिए ठंडे पानी, आम के पन्ना, छाछ की रहेगी व्यवस्था

चंदौली, लोकसभा चुनाव, डीएम और एसपी मतदान केंद्रों का निरीक्षण
  • मतदान कार्मिकों व सुरक्षाकर्मियों के स्वास्थ्य व सुविधाओं का जाना हाल गर्मी के मद्देनजर मतदान के दिन अलर्ट मोड में रहेगा स्वास्थ्य विभाग मतदान कार्मिकों के लिए ठंडे पानी, आम के पन्ना, छाछ की रहेगी व्यवस्था
  • मतदान कार्मिकों व सुरक्षाकर्मियों के स्वास्थ्य व सुविधाओं की ली जानकारी
  • गर्मी के मद्देनजर मतदान के दिन अलर्ट मोड में रहेगा स्वास्थ्य विभाग
  • मतदान कार्मिकों के लिए ठंडे पानी, आम के पन्ना, छाछ की रहेगी व्यवस्था

 

चंदौली। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है। मतदान की पूर्व संध्या पर शनिवार की रात जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी.फुंडे और एसपी डा. अनिल कुमार बूथों पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं देखी। वहीं मतदान कार्मिकों से बात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए।

 

मतदान कार्मिक बीमार पड़ें तो कंट्रोल रूम को करें सूचित

अधीकारियों ने बूथ का निरीक्षण कर भीषण गर्मी में मतदान कर्मियो के साथ मतदान के दिन जुटने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए छाया, प्याऊ, शौचालय, कमरों में लगे पंखों, विद्युत प्रकाश आदि के बारे में जानकारी ली। मतदान कर्मियों को निर्देश दिया कि यदि किसी भी कर्मी का स्वास्थ्य ठीक नहीं लगे तो तत्काल उपचार कराएं। स्थिति नियंत्रण में बाहर होने से पहले ही कंट्रोल रूम से संपर्क कर सूचित करें। इसमें किसी तरह की कोताही या लापरवाही न बरतें। गर्मी को देखते हुए समय-समय पर ओआरएस का घोल लेते रहें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियो से कहा कि बूथों पर जहां मतदान स्थल बनाए गए हैं, वहां निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ड्यूटी पर लगे अधिकारियों और कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। डीएम ने मतगणना को लेकर भी की जा रही समस्त व्यवस्थाओं को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

थानेदान मतदान कार्मिकों को पिलाएंगे पन्ना और छाछ

पुलिस अधीक्षक ने मतदान के दिन लगे मतदान कर्मियों एवं पुलिस फोर्स तथा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों में जोश भरते हुए सजगता के साथ टीम भावना से अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम तक पहुंचाने की बात कही। चुनाव के समय अत्यधिक गर्मी को देखते पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने मतदान स्थलों मतदान कर्मियों एवं पुलिस फोर्स तथा पैरा मिलिट्री फोर्स के स्वास्थ के लिए स्थापित किए गये छाया, पानी, कूलर, पंखे, दवाइयों के साथ ही आपातकालीन उपचार के लिए मिनी आईसीयू का भी जायजा लिया। मतदान स्थलों मतदान कर्मियों एवं पुलिस फोर्स सदस्यों को आवश्यक दवाइयों से युक्त मेडिकल किट को भी देखा। सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया की उनके क्षेत्र मे पड़ने वाले सभी मतदान स्थल पर मतदान कर्मियों को गर्मी को देखते हुए ठंडा पानी, आम पना/छाछ वितरित करना भी सुनिश्चित करें।

 

Back to top button