fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli news : धान की कटाई करते वक्त हार्वेस्टर में लगी आग, मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

चंदौली। कमालपुर कस्बा के असवरिया गांव में शनिवार को धान की कटाई करते वक्त हार्वेस्टर में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

 

आलम खातोंपुर गांव निवासी सोनू सिंह असवरिया गांव में बृजेश यादव के खेत में धान की कटाई कर रहे थे, तभी अचानक हार्वेस्टर में आग लग गईं और हार्वेस्टर धू धूकर जलने लगा। वहां मौजूद ग्रामीण इधर उधर भागने लगे। ग्रामीणों मे फोनकर घटना की जानकारी फायरब्रिगेड को दी। दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हार्वेस्टर मालिक ने बताया कि धान कि फ़सल नम होने के कारण हार्वेस्टर में आग लगी होगी। हार्वेस्टर पूरी तरह से जल गया।

Back to top button