चंदौलीः जिस ट्रैक्टर को रोकवाया उसी से कुचलकर हो गई युवक की मौत, बाल-बाल बचा मासूम

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छोटूसराय गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोपेड सवार 30 वर्षीय युवक कि घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका 10 वर्षीय पुत्र बाल-बाल बच गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया। इस दौरान मुगलसराय चहनिया मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोगवार गांव निवासी संजय 30 वर्ष अपने पुत्र अजय 10 वर्ष को लेकर कैली गांव गया था। वापस लौटते समय छोटूसराय गांव के समीप अपनी मोपेड खड़ीकर खेत में मछली देखने लगा। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे रहे जान-पहचान के ट्रैक्टर चालक को रोककर बातचीत करने लगा। जैसे ही ट्रैक्टर आगे बढ़ा मोपेड सवार पिता-पुत्र उसकी चपेट में आ गए। हालांकि संजय ने अपने पुत्र को धक्का दे दिया जिससे वह छिटक कर दूर जा गिरा और उसकी जान बच गई। जबकि संजय ट्रैक्टर के नीचे आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए मुगलसराय चहनिया मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।