fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः हेड मास्टर चुपके से ले जा रहे थे स्कूल का सामान, छीना झपटी के बाद बोरा खुला तो ग्रामीण रह गए हैरान

चंदौली। छठ पर्व पर अवकाश के बावजूद विद्यालय खोलकर अग्निशमन यंत्र, एमडीएम के बर्तन, गेहूं, केबल आदि बोरे में भरकर ले जा रहे प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने गेट पर ही दबोच लिया। पहले तो हेड मास्टर ने ग्रामीणों को अरदब में लेने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण उग्र हुए तो गुरूजी के तेवर ढीले पड़ गए। बोरा खोला गया तो उसमें से स्कूल के सामान निकले। घटना शहाबगंज ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौड़िहार की है। गांव के लोगों ने प्रधान सहित, बीडीओ और बीईओ को भी मामले से अवगत करा दिया है।
बुधवार को छह पर्व पर विद्यालय बंद थे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौड़िहार के प्रधानाध्यापक स्कूल पहुंचे और सामान बोरे में भरने लगे। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो गेट के बाहर अध्यापक के आने का इंतजार करने लगे। कुछ देर के बाद हेड मास्टर जैसे ही बोरा लेकर बाइक से निकले कि ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद बोरे की छीना छपटी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने चोरी का आरोप लगाते हुए सामान ले जाने का कारण पूछा तो प्रधानाध्यापक तरह-तरह की दलील देने लगे। बताया कि अग्निशमन यंत्र खाली हो गया था, जिसे भरवाने के लिए ले जा रहे थे। बहरहाल ग्रामीणों ने जबर्दस्ती बोरे को खोला तो उसमें से थाली, ग्लास, अग्निशमन यंत्र, केबल, गेहूं आदि मिला। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। जानकारी होते ही ग्राम प्रधान भी पहुंचे और उन्होंने बीडीओ तथा बीईओ को मामले से अवगत कराते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की। घटना की क्षेत्र में खूब चर्चा रही।

Back to top button