fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : प्रदेश में चौथे स्थान पर पहुंचा चंदौली, पुलिस की दिन-रात मेहनत का नतीजा, सीसीटीएनएस टीम की सराहना

चंदौली। चरित्र प्रमाणपत्रों के आवेदनों पर कार्रवाई के मामले में चंदौली प्रदेश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पुलिस की दिन-रात मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल हुआ है। ऐसे में कप्तान डा. अनिल कुमार ने सीसीटीएनएस टीम की सराहना की। वहीं जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने भी पुलिस की कार्यप्राणली को सराहा।

 

दरअसल, शासन स्तर से चरित्र प्रमाणपत्र आवेदनों पर कार्रवाई के लिए 15 दिवस का समय निर्धारित किया गया है लेकिन, 07 दिवस के भीतर ही चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। दिसंबर 20023 में चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चन्दौली के युवाओं व जनता ने आवेदन किए थे। नौकरीपेशा लोगों व आमजन को इसकी आवश्यकता थी। आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्परता से काम किया। इसका नतीजा रहा कि 07 दिवस के भीतर ही चरित्र प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। इसके चलते प्रदेश में जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर पहुंच गया। एसपी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से चरित्र प्रमाणपत्र बनने का समय 15 दिन है लेकिन, हमारी टीम ने 24-24 घंटें काम करते हुए फीडिंग की। इसके चलते 15 दिन की बजाय 7 दिन में ही प्रमाणपत्र बनाकर जारी किए गए।

 

Back to top button