fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः सपा के सम्मेलन में शामिल होने चकिया से लखनऊ रवाना हुए विश्वकर्मा समाज के लोग

चंदौली। सपा के सम्मेलन में शामिल होने चकिया से बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग लखनऊ रवाना हुए। विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव और डॉ रामअधार जोसेफ ने सपा का झंडा दिखाकर बस को रवाना किया।
दरअसल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी विधानसभा से विश्वकर्मा समाज के लोगों को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संबोधित करेंगे। इसी क्रम में चकिया से भी बड़ी संख्या में समाज के लोग राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव व डॉ रामअधार जोसेफ ने समाजवादी पार्टी का झंडा दिखाकर विश्वकर्मा समाज तथा सपा कार्यकर्ताओं को लखनऊ के लिए रवाना किया। इस दौरान मृत्युंजय पांडेय, राम लाल यादव, विजय विश्वकर्मा, महमूद आलम, तनवीर खान, विधानसभा महासचिव सूबेदार मौर्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!