fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: चंदौली में आठ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, सुबह शौच को निकली थी, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेलवे कालोनी में सोमवार की सुबह मजदूर परिवार की आठ वर्ष बालिका घर से कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक के किनारे अचेतावस्था में मिली। उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। आनन-फानन में उसे पीपी सेंटर ले जाया गया। परिजन दुष्कर्म का आरोप लगा रहे हैं। डाक्टरों की टीम ने उपचार के साथ ही बच्ची का मेडिकल भी किया। एएसपी, सीओ सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की धर-पकड़ शुरू करा दी गई है।

 

गया बिहार के रहने वाले मजदूर का परिवार अलीनगर थाना अंतर्गत रेलवे कालोनी के जर्जर आवास में रहता है। परिवार के लोग रेलवे के ठेकेदारों के यहां मजदूरी का काम करते हैं। परिजनों का आरोप है कि आठ वर्ष की बच्ची सुबह शौच के लिए घर से कुछ दूर रेलवे ट्रैक की ओर गई। एक व्यक्ति ने उसे दबोच लिया और झड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया। कुछ मजदूरों ने देखा तो शोर मचाते हुए दौड़े तबतक आरोपी फरार हो गया। बच्ची की हालत खराब थी और उसके प्राइवेट पार्ट से खून भी निकल रहा था। बच्ची ने रोत-रोते परिजनों को पूरी बात बताई। किसी ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को एंबुलेंस से पीपी सेंटर ले जाया गया। जहां उपचार के साथ ही चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल किया। एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

 

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!