fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेटीस द मेडिसिटी हॉस्पिटल में जगी योग की अलख

चंदौली। मुगलसराय क्षेत्र के गोधना बाईपास स्थित प्रतिष्ठित मेटीस द मेडिसिटी हॉस्पिटल में बुधवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान आयोजित शिविर में योग की अलख जगाई गई। कैंसर मरीज के तीमारदार, पूर्व कैंसर मरीज और हॉस्पिटल के कर्मचारी और स्टाफ ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ योग साधना की।

सूर्य नमस्कार से योग की शुरुआत हुई। समाज को एक ऐसा संदेश देने का प्रयास किया गया जिससे लोग स्वस्थ रहंे। बताया गया कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है बल्कि प्राणायाम और ध्यान के द्वारा हम अपने मन और आत्मा को भी स्वस्थ तथा शुद्ध रख सकते हैं। शरीर तो स्वस्थ होता ही है साथ में मन और आत्मा भी स्वस्थ तथा शुद्ध रहते हैं ,जिसमें किसी भी तरह का विकार नहीं आ सकता है। राकेश जायसवाल ने कहा कि लोग सामान्य स्वास्थ्य के लिए कई तरह से व्यायाम करते हैं। स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क केवल योग से ही संभव है। इस अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर सुभाष चंद्र तुलसियान, राकेश जायसवाल डॉ. आर पी सिंह, डॉ विष्णु आनंद, डॉ डीके दुबे, डॉ आरसी द्विवेदी, डॉ आरके सिंह, डॉ सौम्या सिंह, डॉ विरेंद्र केसरी, डॉ पूजा रक्षित, डॉ आरती सिंह आदि मौजूद रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!