fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का होगा विस्तारीकरण, काश्तकारों से लेंगे जमीन, एसडीएम ने की सुनवाई

चंदौली। मुगलसराय तहसील क्षेत्र के सरेसर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम का विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके लिए काश्तकारों की जमीन ली जाएगी। भूमि अधिग्रहण पर किसानों ने बुधवार को तहसील सभागार में लोक सुनवाई के दौरान आपत्ति जताई। एसडीएम विराग पांडेय ने उनकी समस्याओं की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। शासन के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

हिंदुस्तान पेट्रोलियम का डिपो सरेसर गांव स्थित अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर है। इसमें पहले ही किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। इसके विस्तारीकरण के लिए उससे सटे करीब साढे चार हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी है। इसे लेकर बुधवार को एसडीएम विराग पांडेय की अध्यक्षता में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों की उपस्थिति में लोक सुनवाई हुई। इस दौरान किसानों ने कहा कि गांव के किसानों की पूर्व में भी बहुत अधिक जमीन इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के लिए अधिग्रहित की जा चुकी है। जिससे बहुत से किसान भूमिहीन हो चुके हैं। कहा कि विस्तारीकरण के लिए ली जा रही जमीन आबादी क्षेत्र में है। इसलिए उक्त जमीन का मुआवजा आबादी क्षेत्र के हिसाब से मिलना चाहिए। साथ ही जिन किसानों को पूरी तरह से विस्थापित किया जा रहा है उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी मिलनी चाहिए। किसानों की समस्याओं के बाबत एसडीएम ने उसकी रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी है। शासन के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि किसानों की समस्याओं को बिंदुवार सुना गया है। उसके समाधान के लिए कुछ बिंदुओं को शासन को भेज दिया गया है। शासन से निर्देश आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button