fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : 25 हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गैंगस्टर समेत गंभीर अपराधों में था वांछित

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर मेटिस अस्पताल के समीप से २५ हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। शातिर अपराधी गैंगस्टर समेत विभिन्न मामलों में वांछित था। पुलिस ने उसके ऊपर २५ हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

अलीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी मेटिस अस्पताल के पास मौजूद है। कहीं भागने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और मौके पर पहुंच कर घेरेबंदी कर सिंघीताली निवासी पवन गिरी पुत्र राजेंद्र उर्फ मुन्ना गिरी को धर-दबोचा। वह हाईए खए चंदौली जाने वाले लेन फऱ खड़ा होकर अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा था। पवन कई मामलों में वांछित था, इसलिए पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शातिर अपराधी के खिलाफ अलीनगर थाना में पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय, जफरपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मोहम्मद जावेद सिद्दीकी, कांस्टेबल अरविन्द कुमार, सन्तोष कुमार और कास्टेबल अमित कुमार यादव शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!