fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : चंदौली की खुशबू वर्मा ने हासिल किया गोल्ड मेडल, प्रदेश की राज्यपाल ने प्रतिभा को सराहा

चंदौली। सैयदराजा के वार्ड नंबर आठ निवासी खुशबू वर्मा ने गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय से एमएससी गणित में गोल्ड मेडल प्राप्त कर परिवार के साथ ही जनपद का मान बढ़ाया है। उन्हें 19 सितंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित आठवें दीक्षांत समारोह में चांसलर आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल ने उनकी प्रतिभा को सराहा।

खुशबू बचपन से ही मेधावी थी। माता-पिता समेत परिवार के लोगों ने बेटी की मेधा को बचपन में ही पहचान लिया और उसे बेहतर शिक्षा हासिल करने के लिए संबल प्रदान करते रहे। इसका नजीता रहा कि खूशबू वर्मा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई काशीनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से अच्छे अंकों से पास की। इसके बाद बीएससी की पढ़ाई मुगलसराय स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय से पूरी कर एमएससी मैथ के लिए गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। वहां उन्हें कड़ी मेहनत करके अच्छे अंक अर्जित किए और एमएससी मैथ में पूरे विश्वविद्यालय में अव्वल रहकर गोल्ड मेडल हासिल किया। विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और चांसलर आनन्दीबेन पटेल ने उन्हें गोल्ड मेडल प्रदान किया। बेटी की इस उपलब्धि से पिता सुनील मौर्य और माता अमरावती देवी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कहा कि खूशबू वर्मा उन बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरने का जज्बा पाले हुए हैं। दूसरी ओर खूशबू वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को समर्पित करते हुए समाज हित में कार्य करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की बात कही।

Back to top button