
चंदौली। सदर नगर पंचायत की जनता ने इस बार निर्दलीय उम्मीदवार पर भरोसा जताया। निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव गुड्डू ने जीत हासिल की है। वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओमप्रकाश सिंह से 399 मतों से विजयी रहे। सुनील को 4594 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह 4195 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। निर्दलीय उम्मीदवार की जीत से समर्थकों में खुशी का माहौल व्याप्त है।
चंदौली पालीटेक्निकल में मतगणना का क्रम सुबह आठ बजे शुरू हुआ। मतगणना के शुरूआती दौर से ही भाजपा व निर्दलीय उम्मीदवार में कांटे की टक्कर चलती रही। शुरूआत में बढ़त कम थी, लेकिन दोपहर तक निर्दलीय उम्मीदवार के वोटों का दायरा बढ़ने लगा और आखिर तक बढ़त जारी रही। आरओ ने विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया।