fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : सड़क हादसे में आरपीएफ जवान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, छुट्टी लेकर जा रहे थे घर

चंदौली। बबुरी थाना के पांडेयपुर में गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में आरपीएफ जवान की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसर गया।

 

बबुरी थाना के भष्करपुर गांव निवासी कोटेदार भोनू यादव का पुत्र प्रमोद कुमार यादव (26 वर्ष) आरपीएफ में तैनात थे। गुरुवार को छुट्टी लेकर अपने घर भष्करपुर जा रहे थे। पांडेयपुर के समीप किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Back to top button