fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : संपूर्ण समाधान दिवस में देर से पहुंचे कई अधिकारी, कई नदारद, डीएम ने रोका वेतन

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने नौगढ़ तहसील में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई अधिकारी देर से पहुंचे। वहीं कई अनुपस्थित रहे। डीएम ने सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया। उन्होंने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया।

 

जिलाधिकारी ने एक-एक फरियादी की समस्या सुनी। उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अंदर प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित किया जाए। उच्च स्तर से भी शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया जाता है अतः शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित हो। जन शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता एवं लापरवाही कत्तई क्षम्य नहीं होगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 64 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें महज तीन का मौके पर निस्ताऱण किया गया। उन्होंने बिलंब से आने वाले अथवा नदारद अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई करने के साथ ही हिदायत दी कि आगे से समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!