fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : वैकल्पिक पहचान पत्र के जरिये मतदान कर सकते हैं मतदाता, चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव के लिए 15 तरह की आईडी को दी मान्यता

चंदौली। जिन मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र खो गए हैं अथवा किसी अन्य कारण से उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं। निकाय चुनाव में मतदाता वैकल्पिक पहचान पत्रों के जरिये भी मतदान कर सकेंगे। उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 तरह की आईडी को मान्यता प्रदान की है।

 

इन आईडी कार्ड को मान्यता

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र (EPIC), आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (PAN CARD), राज्य, केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकाय अथवा पल्बिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से उनके कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, पोस्ट आफिस की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख, फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त विकलांगता प्रमाणपत्र, श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत रजिस्ट्रार जनरल आफ इंडिया की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी सरकारी पहचान पत्र और राशन कार्ड को मान्यता प्रदान की है। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया आयोग की ओर से मान्यता प्राप्त पहचान पत्र मतदान के लिए वैध माने जाएंगे।

Back to top button