fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : रोशनदान तोड़कर दुकान में घुसे चोरों ने लाखों के गहने कर दिए पार, छानबीन कर रही पुलिस

चंदौली। सकलडीहा बाजार रेलवे स्टेशन के समीप स्थित आभूषण की दुकान का रोशनदान तोड़कर बुधवार की रात अंदर घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों के आभूषण पार कर दिये। गुरुवार को दुकान पहुंचे सराफ ने लाकर टूटा देखा तो सन्न रह गया। चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका-मुआयना किया।

 

बरठी गांव निवासी रामेश्वर सेठ की सकलडीहा में दुकान है। दुकानदार रोज की भांति बुधवार की शाम भी दुकान बंदकर घर चला गया। गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त था। वहीं रोशनदान टूटा हुआ था। लाकर का ताला भी टूटा हुआ था। बताया कि रोशनदान तोड़कर चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए और दुकान में रखा पांच किलो चांदी, 50 ग्राम सोना, 3 चांदी का सिक्का, 5 चांदी की गिलास, 4 चांदी की कटोरी, चांदी का 12 पान, 12 सुपारी और चांदी का छह नारियल गायब है। बताया लाखों के आभूषण चोरी हुए हैं। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!