fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : मृत सिपाही की हुई शिनाख्त, रेलवे ट्रैक पर वर्दी में मिला था क्षत-विक्षत शव, ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका

चंदौली। सकलडीहा-धीना रेलवे ट्रैक पर बुधवार को सिपाही का क्षत-विक्षत शव वर्दी में मिला था। मृतक की शिनाख्त हो गई है। मृतक का नाम केसरी नंदन पुत्र जुगूल प्रसाद है। वह गाजीपुर के दिलदारनगर थाना के गजरही गांव का रहने वाला है। उसकी नियुक्ति कौशांबी जिले में पीआरवी में थी। परिजनों ने फोटो के आधार पर शिनाख्त की। सिपाही के किसी ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका जताई जा रही है।

 

सकलडीहा-धीना रेलवे ट्रैक पर बुधवार को लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। रेलवे ट्रैक पर वर्दी पहने हुए सिपाही का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। पुलिस ने शव को उलटवा-पलटवाकर देखा तो वर्दी पर नेम प्लेट पर सरी नंदन लिखा मिला। नेम प्लेट टूट गई थी। इसक वजह से उस पर मृतक के नाम का एक अक्षर गायब हो गया था। पुलिस ने पंचायतनामा समेत विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया था। परिजनों ने दिलदार नगर थाना आकर फोटो के आधार पर मृत सिपाही की शिनाख्त की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!