fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : मनोज डब्लू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के मूड में प्रशासन, डीएम से मिलकर प्रतिकार करेंगे पूर्व विधायक

Story Highlights
  • जिला प्रशासन पूर्व विधायक के खिलाफ कर सकता है जिला बदर की कार्रवाई सपा नेता का आरोप, लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार से रोकने की हो रही साजिश सैयदराजा थाना के उपनिरीक्षक ने एसडीएम को भेज दी है अपनी रिपोर्ट 
  • जिला प्रशासन पूर्व विधायक के खिलाफ कर सकता है जिला बदर की कार्रवाई
  • सपा नेता का आरोप, लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार से रोकने की हो रही साजिश
  • सैयदराजा थाना के उपनिरीक्षक ने एसडीएम को भेज दी है अपनी रिपोर्ट 

 

चंदौली। लोकसभा चुनाव के दौर में जिला प्रशासन पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के मूड में है। सैयदराजा पुलिस ने मनोज डब्लू के खिलाफ शांतिभंग के आरोप में 107-16 की रिपोर्ट तैयार की है। उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई हो सकती है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक व उनके समर्थकों में खासा आक्रोश है। सपा नेता ने जिलाधिकारी से मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठाने की बात कही है।

 

सैयदराजा थाना पुलिस ने 23 मार्च को उनके खिलाफ शांति भंग करने की आशंका के तहत रिपोर्ट एसडीएम के पास भेजी है। एसडीएम की ओर से रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जिलाधिकारी या अपर जिलाधिकारी स्तर से जिला बदर घोषित करने की कार्रवाई की जा सकती है। सैयदराजा थाना के उपनिरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव ने यह रिपोर्ट तैयार करके होली के पहले भेज दी है। इसमें मनोज सिंह डब्लू समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भेजा गया है। इस बात की सूचना मिलते ही मनोज सिंह डब्लू ने नाराजगी जताई है और सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस द्वारा की जा रही ऐसी कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए आला अधिकारियों से मुलाकात करके सत्ता पक्ष के इशारे पर चुनाव प्रचार से रोकने की शिकायत करेंगे। साथ ही साथ मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की भी तैयारी कर रहे हैं।

 

Back to top button