fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने जिले का किया दौरा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की चर्चा, मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा की

चंदौली। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण चेक लिस्ट के अनुसार समीक्षा बैठक की। वहीं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग भी चर्चा की। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूची पुनरीक्षण व निर्वाचन प्रक्रिया के बाबत विस्तार से बताया। वहीं अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग के मानक के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को ससमय पूरा कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि जनपद में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ लगभग पूर्ण हो गई है छोटी मोटी समस्याएं जैसे ही संज्ञान में आ रही हैं वैसे ही उसका निराकरण संबंधित के द्वारा कराया जा रहा है। नौ दिसंबर तक जनसामान्य से दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस दौरान विशेष अभियान की तिथियां आयोग द्वारा नियत की गयी है। इन तिथियों में वे बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। कमिश्नर ने कहा कि निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिहीन बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के सम्बन्ध में जनपद का जेण्डर रेसियो बढ़ाने तथा 18 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने पर बल देते हुये सभी राजनैतिक दलों से सहयोग करने हेतु अनुरोध किया। सभी दलों से अपील की गयी कि वे जनसामान्य को जागरूक करें। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो को बीएलओ तथा मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराते हुए उनसे बीएलओ के सहयोग हेतु बीएलए नियुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया। कहा कि यदि उनकी कोई शिकायत हो तो वे उनके नंबरों पर अवगत करा सकते है अथवा उन्हें लिखित रूप से कर सकते हैं। मंडलायुक्त ने जनपद के वोटर लिस्ट में से जिनकी मृत्यु हो गई हो, जिनका नाम डबल हो या फिर ऐसे लोग जो यहां रहते ही ना हो का नाम वोटर लिस्ट से निकलवाने तथा अधिक से अधिक नये और जिनका नाम कट गया हो उनको जोड़वाने पर विशेष ध्यान देने हेतु जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे से कहा। इसके उपरांत कमिश्नर द्वारा सदर तहसील का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा प्राप्त फार्म-6, 7 तथा 8 से संबंधित जानकारी सुपरवाइजर एवं बीएलओ से प्राप्त किए तथा वार्ता कर निर्वाचन कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी निखिल टीका फुंडे, अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, समस्त एआरओ, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Back to top button