
श्याम सिंह यादव
चंदौली। शहाबगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत शहाबगंज में भाजपा विधायक कैलाश आचार्य के नेतृत्व में 2024 में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। राम भक्तों ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। नाचते गाते हुए भगवान राम के नाम का जय घोष कर लोगों के अंदर हिंदू राष्ट्र की भावना को जागृत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं के लोग स्कूल कॉलेज के बच्चे एवं ग्राम सभाओं के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और भगवान राम के चरणों में अपनी प्रेम भावना को समर्पित किया। मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष शहाबगंज रितेश श्रीवास्तव प्रकाश, सत्य नारायण यादव, रंजित जायसवाल, डॉ सतीश श्रीवस्तव आदि कस्बावसी उपस्थित रहे।