तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ यादव ने ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों संग बैठक की। इसमें विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। साथ ही सदस्यों से आह्वान किया कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करें। ताकि सरकार की मंशा फलीभूत हो सके।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित तमाम योजनाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैंप लगाकर प्रत्येक गांव में पहुंचा जा रहा है। ताकि आम जनमानस योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ उठा सके। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आवाहन करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में इन योजनाओं को अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पुरजोर प्रयास करें। योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाकर उनका निराकरण कराने का प्रयास करें।