fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों में टैबलेट वितरण का शुभारंभ, विधायक ने बताई सरकार की मंशा

चंदौली। बीआरसी चकिया पर मंगलवार को प्राथमिक विद्यालयों व कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व वरिष्ठ सहायक अध्यापक को टैबलेट वितरण का कार्य शुरू हुआ। विधायक कैलाश आचार्य ने इसकी शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने सरकार की मंशा से अवगत कराया।

 

उन्होंने कहा कि समय की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक व डिजिटल बनाना चाहती है। इसमें टैबलेट, शैक्षिक व गैरशैक्षणिक कार्यों में सहायक सिद्ध होगा। खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल ने बताया कि चकिया ब्लाक के 123 विद्यालयों में 244 टैबलेट वितरित किया गया। इससे अध्यापकों के व्यक्तिगत मोबाइल पर पड़ने वाले भार से मुक्ति मिलेगी। वहीं शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने टैबलेट हेतु सिम व इन्टरनेट डाटा सम्बधी समस्या से अवगत कराया। इस दौरान राजेश पटेल, श्यामबिहारी, अनिल यादव, राधेश्याम सोनकर, सुनील पटेल, विनय सिंह,चंद्रा किरण, गोपाल सिंह, रजनी जायसवाल, सुशील कुमार, कृष्णकांत उपाध्याय, रंजीत सिंह, सुजीत पटेल आदि शिक्षक रहे।

Back to top button