
चंदौली। चकिया बीआरसी पर शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दिव्यांग बच्चों का मापन किया गया। उन्हें सहायक उपकरण का वितरण किया जाेगा।
समेकित शिक्षा के अंतर्गत एलिम्को कंपनी कानपुर के सहयोग से विशिष्ट आवश्यकता वाले दृष्ट बाधित, अस्थि बाधित एवं मुख बधिर दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगा। चकिया ब्लाक पर चकिया ,शाहबगंज, नौगढ़, नियमताबाद एवं सदर के परिषदीय विद्यालय के दिव्यांग बालक बालिकाओं का मापन किया गया। उनकी जरूरत के अनुसार उपकरण वितरित किया जाएगा। इस दौरान बीएसए सत्येंद्र सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। एलिम्को टीम के चिकित्सा कर्मचारियों एवं सहयोगियों से वार्ता कर निर्देश दिया कि एक भी बच्चा न छूटे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल एवं नौगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज, अमिता श्रीवास्तव,नीरज सिंह,अध्यक्ष अजय गुप्ता, एआरपी बाबूलाल, अनिल यादव, राजेश पटेल, जेपी सिंह, सुनील, रत्नेश एवं अशोक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।