fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : दो दिवसीय दौरे पर चंदौली आएंगे डा. महेंद्रनाथ पांडेय, जानिये पूरा कार्यक्रम

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को चंदौली आएंगे। जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। उनके साथ स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी बघेल भी मौजूद रहेंगे।

 

भारी उद्योग मंत्री व सांसद मंगलवार को वाराणसी सर्किट हाउस से मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी पहुंचेंगे। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के डांक बंगले में रात्रि विश्राम करेंगे। डा. पांडेय २१ जून बुधवार की सुबह छह बजे दयालपुर सदलपुरा स्थित छत्रधारी पीजी कालेज में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। इसके बाद चहनियां ब्लाक में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। चौबेपुर के चंद्रावती में पर्यटन विकास को कराए जा रहे निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!