चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे ने पीठासीन अधिकारियों सहित समस्त मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया है कि 31 मई को पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्थल पर प्रत्येक दशा में सुबह छह बजे रिपोर्ट करें। सभी पार्टी निर्वाचन संबंधी अपनी सभी सामग्री रिसीव कर अपने निर्धारित बूथ की ओर प्रस्थान करेंगे।
यह निर्देश तीव्र गर्मी को देखते हुए निर्गत किया जा रहा है। समस्त पोलिंग पार्टी प्रत्येक दशा में प्रातः 06 बजे नवीन मंडी स्थित रवानगी स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें, जिससे कि समस्त पोलिंग पार्टी दोपहर से पहले 11 बजे तक अपने बूथ पर पहुंच सकें।