
चंदौली। धानापुर कस्बा में बालीबाल खेलने के दौरान युवकों के बीच हुए विवाद ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। एक पक्ष के दबंग युवकों ने फायरिंग की तो नाराज ग्राम प्रधान ने धानापुर-सकलडीहा मार्ग को जाम कर दिया। जानकारी होते ही एएसपी सहित महकमे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को मनाने में जुट गए। बाद में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह भी पहुंचे। अंत में पुलिस ने दबंग युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
जुगनू ठठेरा और कृष्णा सेठ के पुत्र बालीबाल खेलने के दौरान आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच मारपीट भी हुई। ग्राम प्रधान रामजी कुशवाहा ने दोनों पक्षों में सुलह करा दी। आरोप है कि बुधवार को कृष्णा सेठ का लड़का अपने साथियों के साथ जुगनू ठठेरा के दरवाजे पर पहुंचा और मारपीट की। इसके बाद ग्राम प्रधान के दरवाजे पर हवाई फायरिंग कर जान से मारने की धमकर दे डाली। नाराज ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ चक्काजाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। जानकारी होते ही एएसपी विनय कुमार, सीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने लगे। जानकारी के बाद सैयदराजा विधायक सुशील सिंह भी पहुंच गए। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।