fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : झारखंड के बड़े कोयला माफिया के चंदासी कोल मंडी फर्म पर जीएसटी इंटेलिजेंस की छापेमारी, सर्च वारंट लेकर पहुंची टीम, मची खलबली

चंदौली। झारखंड के कोल माफिया के चंदासी कोल मंडी स्थित फर्म के दफ्तर में जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान फर्म पर काफी दिनों से ताला बंद मिला। टीम के सदस्य अभिलेखों को खंगाल रहे हैं। हालांकि इस बाबत अधिकारी व पुलिस कुछ भी बताने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही।

झारखंड के बड़े कोल माफिया अभय सिंह के ठिकाने पर छापेमारी करने के लिए जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम मंगलवार को चंदाली कोयला मंडी पहुंची। टीम उसके फर्म पर पहुंची तो काफी दिनों से ताला बंद पाया गया। झारखंड के अभय सिंह की कंपनी मां भद्रकाली चंदासी कोल मंडी में स्थित है। जीएसटी की सेंट्रल इंटेलिजेंस की टीम सुबह पहुंच गई। इंटेलिजेंस के चार लोगों की टीम छानबीन कर रही थी। अधिकारियों ने कोयला कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की। अभय सिंह के झारखंड, बिहार और यूपी समेत तीन प्रांतों में ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। मामला कोयला कारोबार के लिंकेज और कर चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, इसके बाबत जीएसटी अधिकारी अथवा पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। वहीं छापेमारी से मंडी में कोयला व्यापारियों में खलबली मची है।

Back to top button