fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जनपद में जल्द शुरू होगा मॉडल कोर्ट काम्प्लेक्स का निर्माण, जिला जज व डीएम ने आंदोलनरत अधिवक्ताओं से वार्ता कर दिलाया भरोसा

चंदौली। न्यायालय भवन निर्माण की मांग को लेकर आंदोलनरत अधिवक्ताओं से जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार (IV) एवं जिलाधिकारी निखिल टीं फुंडे ने शनिवार को वार्ता की। उन्होंने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि जिले में जल्द से जल्द माडल कोर्ट कांप्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर शासन स्तर पर लगातार वार्ता की जा रही है। सिविल बार के अध्यक्ष से वार्ता कर अधिवक्ताओं के काम पर लौटने की सहमति बनी।

 

डीएम ने बताया कि उच्च न्यायालय की ओर से जनपद न्यायालय भवन निर्माण के लिए नक्शा पारित कर प्रदेश सरकार को भेजा गया है। शासन में लगातार बातचीत हो रही है। जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बताया कि न्यायालय भवन निर्माण हेतु जमीन पहले से उपलब्ध है और बाउंड्री वाल पूर्ण होने के कगार पर है। साथ ही जल्द से जल्द डीपीआर बनकर टेंडर होकर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जनपद में जिन विभाग के पास भवन नही हैं, उन्हें भी विभागीय कार्रवाई कराते हुए तैयार करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!