चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने मंगलवार को मुगलसराय के दामोदरदास पोखरा का निरीक्षण किया। इस दौरान छठ पूजा की तैयारी देखी। उन्होंने एसडीएम व संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं जरूरी निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी छठ पर्व को लेकर पीडीडीयू नगर के विभिन्न क्षेत्र में होने वाले छठ आयोजन के मद्देनजर सभी जगह बेहतर सफाई व्यवस्था कराई जाए। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें। ताकि त्योहार के समय पर्याप्त सफाई व्यवस्था बनी रहे। संबंधित को निर्देशित करते हुए अभियान चलाकर अभी से सफाई कार्य को सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।