
चंदौली। धानापुर के असवरिया गांव निवासी टेंट व्यवसायी हीरालाल के घर की दीवार फांदकर घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों का सामान पार कर दिया। भुक्तभोगी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसपी अंकुर अग्रवाल ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी है।
चोर गुरुवार की रात हीरालाल के घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे थे। उन्होंने 45 हजार नकदी, कीमती सामान, महंगा कैमरा और मोबाइल आदि पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी ने शुक्रवार की सुबह धानापुर थाने में तहरीर देकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने मोबाइल सर्विलांस पर लगाने के लिए भी एसपी अंकुर अग्रवाल को तहरीर दी। भुक्तभोगी ने बताया कि एसपी ने जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर सामान की बरामदगी का भरोसा दिलाया है।