चंदौली। आनंद नेत्रालय के डाक्टर निशांत सिंह की देखरेख में सोमवार को कमालपुर कस्बा स्थित हरिद्वार राय इण्टर कॉलेज में निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप लगाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं के आंख की जांच की गई।
आनंद नेत्रालय के कुशल सर्जन डॉक्टर निशांत सिंह और उनकी टीम ने कुल दो सौ छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया। बाकी बचे छात्रों की जांच अगली तिथियों को की जाएगी। इस दौरान उपस्थित जिला पंचायत अंजनी सिंह ने कहा कि छात्र छात्राएं नौजवान भारत के भविष्य हैं। युवाओं का स्वस्थ रहना देश के हित में बेहद जरूरी है। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य प्रताप राय, अमित सिंह, मनोज सिंह सहित शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।