
चंदौली। कमालपुर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में गुरुवार को आनंद नेत्रालय के डाक्टर निशांत सिंह की देखरेख में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। हेतमपुर, चिलबिली, जमुरखा, बभनियांव, कमालपुर से आए मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया।
अधिकतर मरीजों में बीपी या शुगर की समस्या पाई गई। इस कारण उन्हें जरूरी परामर्श देकर छोड़ दिया गया। पांच लोगों को आपरेशन के लिए आनंद नेत्रालय ले जाया गया। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया। कहा कमालपुर हमारे क्षेत्र का बड़ा बाजार है। जनसेवक होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि मेरे इस बाजार में अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो ताकि क्षेत्र की जनता को भटकना न पड़े। डाक्टर निशांत सिंह और उनकी टीम की पहल सराहनीय है। इस अवसर पर पुल्लू दूबे, इबरार अहमद, गोलू खरवार, बृजेश, विक्रमा सोनकर, मुसाफिर प्रजापति, केशव विश्वकर्मा, संजू जायसवाल, नारायण प्रसाद, कन्हैया सोनकर, नंदू राम, आदि उपस्थित रहे।