fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः नए थाना प्रभारी ने संभाला चार्ज, अपराधियों को कड़ा संदेश

चंदौली। पुलिस महकमा तबादलों के दौर से गुजर रहा है। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आयोग के निर्देश पर जिलों में तीन वर्ष या इससे अधिक समय से जमे पुलिसकर्मियों को गैर जनपद भेज दिया गया। एसपी अमित कुमार ने थानों में रिक्त पड़े पदों पर नई तैनाती कर दी है। थाना प्रभारियों ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही अपराध रोकने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के अपने संकल्प को दोहराते हुए कानून व्यवस्था की बेहतरी अपनी प्राथमिकता बताई। चकिया, सकलडीहा, चंदौली और धानापुर थाना प्रभारियों ने अपना चार्ज संभाल लिया है।

संजीव कुमार मिश्रा सकलडीहा

इन्हें मिली महत्वपूर्ण थानों की कमान
प्रभारी निरीक्षक बलुआ को जिले के महत्वपूर्ण थानों में शामिल सैयदराजा की कमान सौंपी गई है। वहीं अतुल कुमार पांडेय को चंदौली, राजेश यादव को चकिया और संजीव कुमार मिश्रा को सकलडीहा कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। बबुरी थाना प्रभारी रहे सत्येंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर धानापुर भेजा गया है।

सत्येंद्र विक्रम सिंह

चकिया कोतवाली प्रभारी ने अपराधियों को चेताया
चकिया के नवागत कोतवाल राजेश यादव ने। रविवार दोपहर कार्यभार ग्रहण किया। कहा कि गैर कानूनी कार्य करने वाले सावधान हो जाएं। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जनता को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता रहती है। राजेश यादव 2017 बैच के इंस्पेक्टर हैं। देवरिया जनपद के रहने वाले राजेश यादव वाराणसी में भी बतौर प्रभारी चार थानों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इनकी गिनती महकमे के तेज-तरार्र इंस्पेक्टरों में होती है।

चकिया कोतवाल राजेश यादव

 

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!