fbpx
चंदौलीराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

चंदौलीः कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 11 दिवसीय श्री श्री रुद्र महायज्ञ

चंदौली। चंदौली खुर्द गांव स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर प्रांगण में यज्ञ समिति के तत्वाधान में आयोजित 11 दिवसीय श्री श्री रुद्र महायज्ञ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। हाथी, घोड़ा के साथ सजी पालकी व वाहनों की लंबी कतार के साथ्ज्ञ 108 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर यात्रा निकाली।


कैली गंगा घाट से महिलाओं ने पीला वस्त्र धारण कर मिट्टी के घड़े में गंगाजल भरकर पैदल कलश यात्रा निकाली और यज्ञ स्थल पर पहुंच कर जलाभिषेक करने के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू हुआ। महायज्ञ श्री श्री 1008 श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य परमहंस परिव्राजकाचार्य त्रिदंडी स्वामी और श्री श्री देवनाराणाचार्य जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री श्री अनंत नारायण दास जी महाराज बज्रधाम वृंदावन के सानिध्य में विद्वान पंडितों द्वारा शुक्रवार हवन कुंड में हवन पूजन का कार्य शुरू किया गया। शनिवार को यह क्रम चलता रहा। क्षेत्र के दर्जनों गांव के भक्तों ने यज्ञ में पहुंच कर भाग लिया । वही मंडप का फेरा भी लगाया। इस मौके पर डॉ अरुण कुमार सिंह, अशोक सिंह टुनटुन, अभय सिंह लड्डू, रविंद्रनाथ सिंह, ऋषभदेव सिंह सहित कमेटी के समस्त सदस्य व भक्तगण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!