fbpx
क्राइमचंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News : चकिया कोतवाली पुलिस ने 25 गोवंशों समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चंदौली ।  चकिया पुलिस द्वारा गोतस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान 25 राशि गोवंशीय पशु (23 राशि जिंदा दो राशि मृत) को बरामद किया  गया है। इसके साथ ही दो अदद लोहे के चापड़ व एक अदद डीसीएम के साथ दो कुख्यात तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है।

क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति द्वारा गठित टीम ने 25 राशि गोवंशीय पशु के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है।

इस संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार सोनू पुत्र हसीन निवासी ग्राम उजिहनी संदीप घाट थाना महेवा घाट जिला कौशांबी तथा मनोज कुमार पुत्र बाब दिन निवासी कोर्राही थाना बिसंडा जिला बांदा को डीसीएम H R55 A P 0533 पर लाद कर 25 राशि गोवंश पशु व दो अदद लोहे के चापड़ के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद सभी को थाना चकिया पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी में शामिल संयुक्त पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अवध बिहारी यादव, कांस्टेबल अरुण गिरी प्रदीप सिंह, रविंद्र कुमार, वीर बहादुर शिवांशु सिंह, रामकेश पाल के साथ-साथ थाना बबुरी से प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश सिंह तथा कांस्टेबल अनुज वर्मा शामिल रहे।

Back to top button