चंदौली में एक ही गांव के 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा, गिरफ्तारी को दबिश दे रही पुलिस

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के बछौली गांव में बीते सोमवार को बंजर जमीन पर बगैर अनुमति के स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को हटवाने गए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्रता और कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्रधानपति सहित 200 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बलुआ पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
बछौली गांव में विगत दो जनवरी की रात में प्रधानपति व उनके समर्थकों ने बिना अनुमति के बंजर जमीन पर आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी। जब इसकी सूचना प्रसासनिक अधिकारियों को हुई तो एसडीएम प्रदीप कुमार ,सीओ भुवनेश चिकारा ,बलुआ इंस्पेक्टर सूर्य प्रताप सिंह ,धानापुर इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा पुलिस बल के साथ मूर्ति हटवाने पहुंचे। इसके लिए जेसीबी मशीन मंगवाई गई। लेकिन ग्रामीण विरोध पर उतर आए और अधिकारियों संग बदसलूकी भी की गई। विरोध को देखते हुए प्रसासनिक अधिकारी बैरंग वापस लौट आए। अब राजस्व विभाग की तहरीर और बलुआ थानाध्यक्ष के निर्देश पर मोहरगंज चाौकी इंचार्ज दिनेश पटेल ने सरकारी कार्य मे बाधा डालने ,अधिकारियों संग बदसलूकी के मामले में बछौली गांव के प्रधानपति दिनेश कुमार सहित 51 नामजद और 150 अज्ञात महिला व पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बलुआ इंस्पेक्टर सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानपति सहित तकरीबन 200 ज्ञात-अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।