fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

रुपये लेकर मतदाता सूची में गड़बड़ी करने के मामले में चंदौली डीएम ने बैठाई जांच, नपेंगे कई बीएलओ

चंदौली। रुपये लेकर मतदाता सूत्री में गड़बड़ी करने संबंधी सफाई कर्मचारी और जसुरी गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान का आडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है। रविवार को कई आडियो वायरल हुए जो तकरीबन 10 दिन पहले के बताए जा रहे हैं। बातचीत में निर्वाचन कार्यालय से संबद्ध सफाई कर्मचारी अधिकारियों को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते सुना गया जबकि प्रधान जी बड़े अदब से कह रहे थे कि जिले के डीएम उनकी जेब में हैं। बहरहाल बातचीत को आधार माने तो कई बीएलओ और अधिकारी भी इसमें संलिप्त हैं। सोमवार को बड़ी संख्या में जसुरी के ग्रामीण डीएम कार्यालय धमके। जिलाधिकारी संजीव कुमार को पूरे प्रकारण से अवगत कराया। डीएम ने समूचे प्रकारण की जांच के निर्देश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी सदर एसडीएम को सौंप दी है। दो टूक कहा कि जो भी कर्मचारी दोषी मिलेगा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल सूची में नाम शामिल करने और काटने की बात करते हुए कथित प्रधान व सफाईकर्मचारी का आडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। यह जसुरी के निवर्तमान ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी के बीच हुई बातचीत का आडियो बताया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों में खलबली मच गई। सोमवार की सुबह जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह बबलू और सपा नेता छोटू तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में जसुरी के ग्रामीण तहसील पहुंचे। यहां एसडीएम से शिकायत की, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी से मिलकर मामले से अवगत कराया। आरोप लगाया कि बीएलओ से मिलीभगत कर गांव में दर्जनों लोगों का नाम सूची से कटवा दिया गया। यह सिर्फ एक गांव का मामला नहीं है, बल्कि सदर तहसील के कई गांवों में इस तरह की शिकायतें मिली हैं। लोगों को मृतक अथवा शिफ्टेड बताकर सूची से नाम विलोपित किया जा रहा है। इसके बदले बीएलओ मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए वरना गांवों में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। जिलाधिकारी ने इसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच का निर्देश दिया। उन्होंने सदर एसडीएम को तहसील क्षेत्र के जिन-जिन गांवों से शिकायत आई थी, वहां मतदाता सूची की जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही। संबंधित बीएलओ के खिलाफ भी कार्रवाई तय मानी जा रही है। जबकि निवर्तमान प्रधान भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!