fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली पुलिस से डरे पूर्व विधायक, भाजपा विधायक पर लगाया गंभीर आरोप

चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू किसान आंदोलन के तहत धीना में रेलवे ट्रैक जाम कर बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। स्थानीय पुलिस और रेलवे ने उनपर तीन मुकदमे लाद दिए हैं। पूर्व विधायक सहित 14 लोगों को पुलिस वाराणसी स्थिति चाौकाघाट जेल भेजने की तैयारी कर रही है। इस बीच मनोज सिंह ने चंदौली पुलिस से खुद की जान को खतरा बताया है।


पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि पुलिस मेरे साथ किसी पेशेवर अपराधी जैसा सलूक कर रही है। मेरे खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है लेकिन ऐसा लगा रहा है जैसे मै कोई गुंडा या बदमाश हूं। मुझे तो यह भी नहीं पता कि मुझे ये कहां ले जा रहे हैं। पहले धीना थाने में रखा फिर चंदौली ले गए, फिर कहा कि औद्योगिकनगर जाना है। स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मुझे लगा रहा है पुलिस मेरा एनकाउंटर भी कर सकती है। यह विधायक के कहने पर किया जा रहा है। उन्होंने मुझे देख लेने की धमकी दी थी। आरोप लगाया कि एक अपराधी जो जिला बदर है वह विधायक की गाड़ी में घूम रहा है। जबकि मेरे साथ प्रशासन इस तरह का व्यवहार कर रही है। लेकिन किसानों के लिए मैं फांसी तक चढ़ने को तैयार हूं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!