fbpx
चंदौलीहेल्थ

Chandauli News : चंदौली में एक साथ मिले 17 कोरोना पाजिटिव, बढ़ा खतरा, एक्टिव केस 30

चंदौली। जिले में गुरुवार को एक साथ 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं छह लोगों के स्वस्थ होने की सूचना मिली। कोविड जांच के लिए 536 लोगों के सैंपल लिए गए थे। काफी दिनों बाद एक साथ एक दर्जन से अधिक मरीज मिलना संक्रमण का खतरा बढ़ने की ओर संकेत कर रहा। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

 

संक्रमितों में सात महिलाएं और 10 पुरूष हैं। ये बरहनी, चहनियां, चकिया, चंदौली, नौगढ़, नियामताबाद, धानापुर और शहाबगंज के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 18541 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 18126 स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क लगाने, शारीरिक दूरी के मानक का पालन करने की अपील की है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!