fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

डीएम ने योजनाओं की समीक्षा की, भूसा संग्रह में सुस्ती पर अफसरों को दी चेतावनी, बोले, चारागाह के लिए चिह्नित करें जमीन

चंदौली। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसमें गोवंश आश्रय स्थलों में सुविधाओं, तालाब व कुओं के संरक्षण आदि को लेकर चर्चा की। किसानों से दान में भूसा संग्रह में अधिकारियों के दिलचस्पी न लेने पर नाराजगी जताई। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप भूसा संग्रह के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

डीएम ने कहा कि किसानों से दान में भूसा संग्रह का ब्लाकवार लक्ष्य दिया गया था, लेकिन इस दिशा में संतोषजनक काम नहीं हुआ। यह उदासीनता को दर्शाता है। जल्द से जल्द लक्ष्य के अनुरूप भूसा संग्रह करें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। कहा कि ब्लाकों में गोवंश आश्रय स्थल के पशुओं के चारा उगाने के लिए जमीन शीघ्र चिह्नित करें। इसकी चहारदीवारी कराकर चारा उगाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। खंड विकास अधिकारी गोवंश आश्रय स्थलों में मानक के अनुरूप सुविधाएं सुनिश्चित करें। आश्रय स्थलों में पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, छाया के लिए शेड के साथ ही गर्मी व लू से बचाव की व्यवस्था होनी चाहिए। बीमार पशुओं की समुचित देखभाल व इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सीवीओ को निर्देशित किया कि सहभागिता योजना में भागीदार बने पशुपालकों के खाते में समय से सहायता राशि का भुगतान किया जाए। कहा कि जिले में वृहद पौधरोपण व पशुओं के लिए हरे चारे के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। बारिश से पहले ही गड्ढों की खोदाई समेत अन्य कार्य पूरे कर लिए जाएं। कुओं व तालाबों का संरक्षण जरूरी है। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके वैश्य, सदर एसडीएम अविनाश कुमार, मुगलसराय एसडीएम मनोज पाठक, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे समेत अन्य मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!