fbpx
क्राइमचंदौली

पुलिस के हत्थे चढ़ीं 4 शातिर महिलाएं, चकमा देकर एक थाने से हुई फरार, आरक्षी निलंबित

चंदौली। भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के कीमती सामान व आभूषण पर हाथ साफ करने वाली चार शातिर महिला चोरों/उचक्कों को सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को जामडीह मेला से गिरफ्तार किया। थाने में आने के बाद भी एक महिला आरक्षी को चकमा देकर फरार हो गई। लापरवाही पर आरक्षी को निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। उनके पास से पीली धातु की चेन, एक पीली धातु की अंगूठी व पीली धातु का कर्णफूल बरामद किया गया।

 

 

सदर कोतवाली क्षेत्र के जामडीह में इस समय मेला चल रहा है। इसमें चोरी व उचक्कागिरी की घटनाएं हो रही हैं। इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस एक्टिव हो गई। सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लोगों का सामान चुराने वाली चार शातिर महिलाएं जामडीह मेला में मौजूद हैं। इस पर कोतवाल हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सटीक लोकेशन व पहचान के आधार पर चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। सभी को कोतवाली लाया गया। पुलिस ने मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना के कमालुद्दीनपुर निवासी माया पत्नी राजेश, ताजपुर निवासी सुनीता पत्नी संजय और सुल्तानीपुर निवासी कुमकुम पुत्री बबलू को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई प्रचलित है। वहीं मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना के कमालुद्दीनपुर निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी प्रमोद कुमार थाने में फरियादियों की भीड़ के बीच आरक्षी को चकमा देकर फरार हो गई। लापरवाही पर आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं फरार महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!