fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : युवक की मौत के बाद बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश, ग्रामीणों ने चकिया-अहरौरा मार्ग पर किया चक्काजाम, बोले टूटे हैं खंभे, खुले रहते हैं कनेक्शन बाक्स

चंदौली। शिकारगंज के बलिया कला के ढेड़वना गांव में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते वक्त हाईटेंशन तार के करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना के एक दिन बाद बुधवार को चकिया-अहरौरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंचे चौकी प्रभारी जनक सिंह ने समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ और वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

मंगलवार को ढेड़वना गांव निवासी शिवकुमार उर्फ चंदन पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था। उसी दौरान अचानक तेज हवा चलने लगी। इससे समीप से गुजर रहा हाईटेंशन तार पेड़ की टहनियों से टकरा गया और करेंट प्रवाहित होने लगा। करेंट लगने से चंदन बुरी तरह से झुलस गया। परिजन उसे आननफानन में लेकर चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों का कहना रहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही से युवक की जान गई। पोल टूटे हुए हैं, तार पेड़ों के काफी समीप से गुजरते हैं, वहीं कनेक्शन बाक्स भी खुले हुए हैं। इससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। यदि पेड़ों की छटाई व तारों को टाइट किया गया होता तो इस तरह का हादसा नहीं होता। चक्काजाम करने वालों में राधेश्याम,  अमरदेव,  इंद्रजीत,  बबलू,  पनारु,  भंगण,  गिरिजा,  महेंद्र,  रामबचन,  छोटेलाल,  बहादुर आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!