fbpx
क्राइमवाराणसी

Varanasi News : व्यापारी के लाखों रुपए लेकर भागा कर्मचारी, केस दर्ज

वाराणसी। सिद्धगिरी बाग निवासी व्यापारी विश्वनाथ शाह के 13.60 लाख रुपये लेकर बुधवार को उनका कर्मचारी भाग गया। बता दें कि वो बैंक में पैसा जमा कराने के लिए लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। वहीं बड़ी मुश्किल से कर्मचारी के पिता ने एक लाख रुपये लौटाए।

उधर व्यापारी का आरोप है कि पैसा मांगने पर कर्मचारी जान से मारने की धमकी दे रहा है। व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि कमच्छा विनायका में उनका प्रतिष्ठान है। उनके प्रतिष्ठान का कर्मचारी 13.60 लाख रुपये लेकर रथयात्रा स्थित बैंक में जमा कराने गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका पता नहीं लगा।

किसी तरह उससे संपर्क कर उसे आफिस बुलाया तो वह अपने पिता के साथ आया। उसने व्यापारी को बताया कि पैसे निजी काम के लिए खर्च कर दिए। कर्मचारी ने पिता के सामने कहा कि पैसे लौटा देगा। अब पैसे लौटाने के लिए कहने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!