fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : शराब नष्ट कराई, बोरा व गत्ता जलवाकर फैलाया प्रदूषण, प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा को भरना पड़ा जुर्माना, मिली कड़ी हिदायत

चंदौली। आपरेशन क्लीन के तहत शराब विनिष्टीकरण के दौरान बोरा व गत्ता जलवाने पर प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा के खिलाफ एसपी डा. अनिल कुमार ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उनके निर्देश पर तहसीलदार ने एसओ पर जुर्माना की कार्रवाई की। वहीं कड़ी हिदायत दी गई।

 

थाना सकलडीहा पर 11 अभियोगों से सम्बंधित कच्ची/देशी/अंग्रेजी नाजायज शराब कुल 1051 लीटर का विनष्टीकरण कराया गया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बरामद/मुकदमाती मालों/अवैध शराब से सम्बन्धित खाली बोरा व गत्ता को खुले में जलाया गया था। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तहसीलदार सकलडीहा ने थानाध्यक्ष सकलडीहा के विरूद्ध वायु प्रदूषण के कारण अर्थदण्ड से अधिरोपित किया गया। एसपी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। प्रत्येक दशा में कानून व्यवस्था का पालन करना सभी का कर्तव्य है।

Back to top button
error: Content is protected !!