fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: करेंट से सब्जी व्यापारी की मौत, कपड़ा सुखाते समय हुआ हादसा

चंदौली। बलुआ थाना के बैराठ ककरही गांव निवासी सब्जी व्यापारी सुभाष सोनकर (44) की मंगलवार को करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

सब्जी व्यापारी घूम-घूमकर सब्जी बेचते थे। नित्य की भांति मंगलवार की सुबह भी काम पर जाने के लिए स्नान कर कपड़ा सूखाने छत पर गए थे। छत से ही केबल का तार गुजर रहा था। तार का प्लास्टिक का कवर कटा हुआ था। इस पर गीला कपड़ा डालते ही करेंट की चपेट में आने से गिरकर छटपटाने लगे। उनके गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग भागकर छत पर पहुंचे। लोग उन्हें लेकर आननफानन में जिला अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुभाष घर के एक मात्र कमाउ व्यक्ति थे। उनकी मौत से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। घटना से पत्नी पिंकी, पुत्र रोहित सोनकर, दिपांशु , पुत्रियां प्रीती, रिया, सपना, सौम्या को गहरा सदमा लगा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अगली कार्रवाई में जुटी रही।

Back to top button
error: Content is protected !!