ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही मरीज की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, फरार हुआ झोलाछाप डाक्टर

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी (मड़ियवा) गांव निवासी परमहंस चौहान (47 वर्ष) की मौत हो गई। वे दांत में दर्द होने पर झोलाछाप डाक्टर के यहां इलाज कराने गए थे। डाक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगाया, उसके बाद उन्हें उल्टी हुई और अचेत हो गए। बाद में उनकी मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने चतुर्भुजपुर-तुलसी आश्रम मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही। घटना के बाद झोलाछाप डाक्टर फरार हो गया।

 

लोगों ने बताया कि परमहंस को गुरुवार को दांत में दर्द और हल्का बुखार हुआ। वे अपने दामाद संदीप चौहान के साथ बहरवानी चौराहा स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने पहुंचे। डॉक्टर ने परमहंस की जांच के बाद इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही परमहंस को उल्टी हुई और वे बेसुध हो गए।

 

परिजन और ग्रामीण उन्हें तत्काल सकलडीहा सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जांच के दौरान चिकित्सकों ने परमहंस को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने चतुर्भुजपुर-तुलसीआश्रम मार्ग पर बहरवानी चौराहे पर जाम लगा दिया।

 

घटना की सूचना पर कोतवाल हरिनारायण पटेल और स्वास्थ्य विभाग के डॉ. बीके प्रसाद और एचीओ रजनीकांत राय ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन और ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। परमहंस के परिवार में उनकी पत्नी दुर्गावती देवी, दो पुत्र दीपक (26) और विवेक (20), तथा चार पुत्रियां ज्योति, उजाला, प्रिया और पूर्णिमा हैं। उनकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।

Back to top button
error: Content is protected !!