
चंदौली। खुद को किसान यूनियन का नेता बताकर अधिकारियों पर धौंस जमाने के आरोपी को शनिवार को बबुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। समाधान दिवस में नायब तहसीलदार पीडीडीयू नगर और राजस्व कर्मचारियों के साथ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में उसे पकड़ा गया है। आरोपी खुद को बीएसएफ का सेवानिवृत्त जवान और किसान यूनियन टिकैत गुट का प्रवक्ता बताता है।
पुलिस के अनुसार सकलडीहा थाना अंतर्गत धरहरा गांव निवासी मणिदेव आर्मी की ड्रेस पहनकर अपने साथी ओमवीर सिंह निवासी मुरादनगर जिला गाजियाबाद के साथ बबुरी थाने पर पहुंचे। समाधानल दिवस चल रहा था। आरोप है कि वहां मौजूद नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, थाना प्रभारी अतुल प्रजापति और राजस्वकर्मियों से उलझ गया। गाली देने के साथ ही मेज पर रखे रजिस्टर फेंकने लगा। पुलिस ने तत्काल मणिदेव और उसके साथी ओमवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मणिदेव आए दिन अधिकारियों से उलझता रहता है। लोगों से काम करवाने के नाम पर पैसे लेकर खुद को किसान नेता बताकर आर्मी की वर्दी का धौंस दिखाकर अधिकारियों से अभद्रता करता है।