fbpx
वाराणसी

वाराणसी : अजय राय के नेतृत्व में निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, कहा- जनता का झुकाव कांग्रेस के पक्ष में

वाराणसी। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत गुरुवार को सारनाथ से हुई। कांग्रेस नेता अजय राय ने सारनाथ स्थित मूलगंध कुटी विहार बुद्ध मंदिर से यात्रा की शुरुआत की। यात्रा की अगुवाई कर रहे अजय राय व यात्रा में शामिल लोगों का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। चौक पहुंचकर अजय राय ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। इसके बाद चौक पर ही स्थित मजार में चादरपोशी भी की।

सारनाथ से शुरु हुई यात्रा पहड़िया, पांडेयपुर, हुकुलगंज, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, चौक, गोदौलिया से आगे जंगमबाड़ी और सोनारपुरा की ओर बढ़ी। मैदागिन चौराहे पर यात्रा का ढोल नगाड़ो और फूलों से भव्य स्वागत किया गया। गोदौलिया के बाद यात्रा अस्सी फिर लंका से होते हुए संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन जाकर समाप्त हो जाएगी।

इस दौरान अजय राय बुधवार को मथुरा में यात्रा के दौरान हुई भगदड़ पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा – भगदड़ हुई, इसका मतलब कि भीड़ हो रही है। भीड़ का होना ये दर्शाता है कि जनता का झुकाव कांग्रेस के पक्ष में है। यात्रा में जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर पटेल व राघवेंद्र चौबे के अलावा सतीश चौबे, शैलेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!